10.6 C
London
Friday, March 29, 2024

15 अगस्त पर रिलाइंस जियो का धमाका ऑफर, एक साल वाले प्लान पर 100 प्रतिशत वैल्यू बैक

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक है। अब जियो ने ‘2,999 Independence Offer 2022’ नाम से एक नए प्रीपेड ऑफर का ऐलान किया है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस जियो नए ऑफर के तहत 100 प्रतिशत वैल्यू बैक ऑफर का फायदा दे रही है। इस ऑफर की शुरुआत 9 अगस्त से हुई है 2999 रुपये इंडिपेंडेंस ऑफर 2022 प्लान को रिचार्ज कराने पर कंपनी AJIO, Netmeds, Ixigo जैसे ब्रैंड्स के कूपन ऑफर दे रही है।

बता दें कि इस साल देश में 75वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन कर रही है और इस मौके पर ही जियो ने इस नए ऑफर का ऐलान किया है। 2,999 Rs Independence Offer 2022 प्लान में अब जियो ऐप्स और दूसरे OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। नया रिचार्ज पैक 365 दिनों के लिए वैलिड है। आपको बताते हैं नए पैक के बारे में सबकुछ…

Jio 2999 Independence Offer 2022

Jio 2999 Independence Offer, जैसा कि नाम से जाहिर है कि इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये है। यह प्री-पेड पैक 365 दिनों के लिए वैलिड होगा। इस रिचार्ज पैक में 2.5 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहक कुल 912.5 जीबी मोबाइल डेटा का इस्तेमाल इस प्लान में कर सकते हैं। हर दिन मिलने वाले 2.5 जीबी डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbsp रह जाती है। इसके अलावा, ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) की सुविधा भी मिलती है।

बता दें कि जियो के इस प्लान में Disney+ Hotstar (मोबाइल प्लान), जियोटीवी, जियोसिक्योरिटी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में कंपनी नए ऐलान के तहत और भी कई ऑफर दे रही है।

1- 75GB अतिरिक्त मोबाइल डेटा वाउचर

2- Netmeds- 2,999 रुपये के रिचार्ज पर कंपनी ऑफर पीरियड के दौरान हर बार रिचार्ज पर 3 कूपन देगी। नेटमेड्स से 1000 रुपये की खरीद पर 25 प्रतिशत की फ्लैट छूट मिलेगी। यह ऑफर Netmeds की वेबसाइट और ऐप- दोनों पर उपलब्ध है।

3- Ixigo- 4,500 रुपये और इससे ज्यादा की खरीद पर 750 रुपये की फ्लैट छूट

4- Ajio- 2,990 रुपये और ज्यादा पर 1,000 रुपये की छूट

इन ऑफर्स के साथ ग्राहकों को 2,999 रुपये के रिचार्ज पर 3000 रुपये के फायदे मिलेंगे और इसीलिए कंपनी इसे 100% वैल्यू बैक पैक कह रही है। अतिरिक्त 75 जीबी मोबाइल डेटा वाउचर मुख्य प्लान की वैलिडिटी के अनुसार ही काम करेगा। नेटमेड्स, इक्सिगो और अजियो के कूपन का फायदे लेने के लिए ग्राहकों को MyJio App Coupons में ‘Coupons & Winnings’ टैब में जाना होगा। बता दें कि इन कूपन और वाउचर को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।

गौर करने वाली बात है कि Netmeds कूपन 31 अक्टूबर तक, Ixigo कूपन 31 दिसंबर तक और AJIO कूपन 31 अक्टूबर तक वैलिड हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here