नई दिल्ली. टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)’ का पहला एलिमिनेशन हो चुका है. आज शो के ‘संडे का वार’ में उर्फी जावेद घर से बाहर हो चुकी हैं. बता दें, शो के पहले एलिमिशेन में कुल 3 कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल थे, जिसमें उर्फी जावेद, राकेश बापत और शमिता शेट्टी का नाम मुख्य रूप में शामिल था. उर्फी के घर से बाहर होने के बाद अब राकेश और शमिता सुरक्षित हो गए हैं.
बता दें, ‘संडे का वार’ की शुरुआत में शो के होस्ट करण जौहर ने दिव्या अग्रवाल की क्लास लगाई और उनसे कहा कि वह शो पर अपनी मर्जी से आई हैं, इसलिए वह बार-बार यह कहना बंद करें कि उन्हें यहां जबरन लाया गया है. इसके बाद करण ने प्रतीक से भी पूछा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक से उनका व्यवहार शो पर बदल गया, क्या वह किसी प्लान के साथ इस शो पर आए थे. इस पर प्रतीक ने कहा कि मैं ऐसा ही हूं.

हालांकि करण जौहर ने प्रतीक की आज तारीफ भी की. वहीं, आज के शो में करण ने राकेश की भी पोल शमिता के सामने खोल दी, जिसके बाद राकेश पूरे शो में आज कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं थे, क्योंकि करण के पोल खोलने के बाद स्मिता ने भी करण को खूब खरी खोटी सुनाई. दरअसल, करण ने सबके सामने यह बता दिया कि राकेश दिव्या से शमिता को लेकर क्या बात कर रहे थे.