कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को गोवा में घोषणा की कि अगर कांग्रेस पार्टी वहां सत्ता में आई तो महिलाओं को नौकरियों में 30 फ़ीसद आरक्षण दिया जाएगा.
वे इस राज्य में आने वाली नई पार्टी को लेकर लोगों को सचेत रहने की सलाह भी दीं.
उन्होंने आम आदमी पार्टी की आलोचना की जो गोवा के चुनाव में एक बड़ी भूमिका निभाने का प्रयास कर रही है.
प्रियंका ने इस दौरान केजरीवाल सरकार को दिल्ली में प्रदूषण के लिए ज़िम्मेदार ठहराया.
उन्होंने लोगों से कहा, “जब आप मतदान करने जाएं तो सबसे पहले अपने बारे में फिर राज्य और अपने परिवार के बारे में सोचें. उस पार्टी को वोट दें जो आपके मुद्दों को सुलझा सकती है.”
प्रियंका गोवा के तटवर्ती क्यूपेम विधानसभा क्षेत्र के तहत मोरपिरला गांव में आदिवासी महिलाओं से भी मिलीं और उनके साथ पारंपरिक नृत्य भी किया.
उन्होंने यह भी कहा कि वोट देने से पहले ये ज़रूर देखें कि जब वह पार्टी सत्ता में थी तब उसने आपके लिए क्या किया, “क्या उन्होंने विकास कार्य किए? मैं दिल्ली से हूं, आम आदमी पार्टी दिल्ली से है? दिल्ली में बहुत प्रदूषण है जहां आप सांस तक नहीं ले सकते… आपके लिए केवल कांग्रेस पार्टी ही काम करेगी.”
इसी दौरान उन्होंने कहा, “राज्य की सत्ता में आने के बाद कांग्रेस नौकरियों में 30 फ़ीसद आरक्षण केवल महिलाओं के लिए रखेगी.”
उन्होंने गोवा में पानी की कमी, बेरोज़गारी जैसे मुद्दों को हल करने का भी वादा किया.
You must log in to post a comment.